गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। शनिवार को गुजरात के मेहसाणा जिले में एक निर्माण स्थल पर दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब कई मजदूर जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास एक फैक्ट्री के लिए भूमिगत टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. मलबे में और मजदूरों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव अभियान जारी है. जिला विकास अधिकारी डॉ. हसरत जैस्मीन के अनुसार, मेहसाणा में एक निर्माण स्थल पर एक निजी कंपनी की इमारत दोपहर करीब 1:45 बजे ढहने से कई मजदूर फंस गए.

डॉ. जैस्मीन ने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, 9-10 लोग फंसे हुए थे, जिनमें से 6 शव बरामद कर लिए गए हैं. 19 वर्षीय एक लड़के को जिंदा बाहर निकाला गया, जिससे बचाव कर्मियों को उम्मीद जगी है. उसके बयान के अनुसार साइट पर 8-9 मजदूर थे और बाकी 2-3 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने कहा, “हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हम उन्हें जिंदा बचा लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने की दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा गुजरात के मेहसाणा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहन करने का संबल प्रदान करे. इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है.