यमन से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां रविवार को समुद्र तट के पास 154 प्रवासियों से भरी नाव पलटने से उसमें सवार 68 प्रवासियों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सभी प्रवासी इथियोपिया से थे, जो यमन होते हुए सऊदी अरब में रोजगार की तलाश में निकले थे. वहीं संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी ने बताया कि इस घटना में 74 अन्य लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
यमन में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रमुख अब्दुसत्तार एसोव ने बताया कि दुर्घटना में 12 प्रवासी बच गए. 54 प्रवासियों के शव खानफर जिले में किनारे पर आ गए. 14 अन्य एक अलग स्थान पर मृत पाए गए. एसोव ने कहा कि नाव दुर्घटना में केवल 12 प्रवासी ही बच पाए है और बाकी लापता हैं. लापता लोगों को मृत मान लिया गया है.
