न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान आज 1 अक्तूबर को हो रहा है. तीसरे चरण के मतदान के लिए 40 सीटों पर वोटिंग होगी जबकि 415 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में 72.91%, सांबा में 72.41%, कठुआ 70.53%, जम्मू 66.79%, बांदीपोरा 63.33%, कुपवाड़ा 62.76% और बारामुला में 55.73 फीसदी रिकॉर्ड किया गया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38 फीसदी जबकि 25 सितंबर को दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों में 57.31 फीसदी मतदान हुआ.
