नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में 5 अधिकारियों का तबादला

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर मची भगदड़ की घटना के करीब दो हफ्ते बाद रेलवे मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इनमें दिल्ली के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह और अतिरिक्त डीआरएम विक्रम सिंह राणा समेत रेलवे के चार वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.

15 फरवरी को हुई थी भगदड़

15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय भगदड़ मची जब बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज में महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान भगदड़ मचने से 18 लोगों की जान चली गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन अधिकारियों को प्रशासनिक आदेशों के तहत बिना किसी तात्कालिक कारण बताए ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, मंत्रालय को इन अधिकारियों की ओर से लापरवाही और कर्तव्यों के प्रति उदासीनता नजर आ रही है. यह स्थिति दर्शाती है कि रेलवे प्रशासन इस मामले को हल्के में नहीं ले रहा है.

इन अफसरों का हुआ तबादला

DRM सुखविंदर सिंह की ट्रांसफर कर अब उनकी जगह नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जोन के पुष्पेश आर त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है. एडिशनल DRM विक्रम सिंह राणा की जगह वरिष्ठ अधिकारी समीर कुमार को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, स्टेशन डायरेक्टर महेश यादव के स्थान पर लक्ष्मी कांत बंसल नए स्टेशन डायरेक्टर होंगे. साथ ही सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर आनंद मोहन की जगह निशांत नारायण को नियुक्त किया गया है. RPF ASC महेश चंद सैनी की जगह कोटा डिविजन (वेस्ट सेंट्रल रेलवे) के चेतन दिलीपराव जिचकर को तैनात किया गया है.

error: Content is protected !!