महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक कपड़े की लॉन्ड्री से 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना मंगलवार बताई जा रही है. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध नकदी को जब्त किया. पहले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मंगलवार को दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) नूरुल हसन ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों ने एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक को लालच दिया था कि अगर वह उन्हें पांच करोड़ रुपये देते हैं तो वे उनको छह करोड़ रुपये देंगे. एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा और आतंकवाद निरोधक प्रकोष्ठ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मंगलवार को तुमसर इलाके के इंदिरा नगर में स्थित कपड़े की लॉन्ड्री पर छापा मारा.
उन्होंने बताया कि दुकान में एक बक्से में रखे पांच करोड़ रुपये जब्त किए गए. एसपी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि प्रबंधक ने बैंक से नकदी निकाली. हमने एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया है और उनके तुमसर आने पर अधिक जानकारी हासिल की जाएगी.
