न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइली सेना लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. शनिवार को इजराइली हमलों में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी. वहीं, लेबनान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को इजराइली सेना ने दो अलग-अलग इलाकों में हमले किए, जिसमें लगभग 45 लोगों की मौत हो और 76 लोग घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, हमला दक्षिणी लेबनान के गांव ऐन अल-डेल्ब और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में बाल्बेक-हर्मेल क्षेत्र में किया गया. जिसमें ऐन अल-डेल्ब में 24 लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए. जबकि बाल्बेक-हर्मेल में लगभग 21 लोग मारे गए और 47 अन्य घायल हो गए. वहीं, देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ये साफ स्पष्ट कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर हमले को नहीं रोकने वाले हैं.
बता दें कि इजराइल के हवाई हमलों में अब तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है, जबकि हजारों की संख्या में लो घायल हुए हैं. लेबनान में अब तक कुल 1,640 लोग मारे गए हैं, जिनमें 104 बच्चे और 194 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, इजराइल ने दावा किया कि हमले में कम से कम 20 हिजबुल्लाह के आतंकवादी मारे गए, जिनमें हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह सहित दो अन्य लोग शामिल हैं.