कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर इलेक्शन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. गुरुवार को दिल्ली में इस मुद्दे पर राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. राहुल ने बिहार में एसआईआर औऱ महाराष्ट्र-हरियाणा में हुए चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की नींव वोट है. राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर कहा कि चुनाव आयोग इस बारे में जवाब देना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया और हम महाराष्ट्र में चुनाव हार गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमयी है. राहुल गांधी ने कहा, महाराष्ट्र में 5 महीने में इतने वोटर जुड़े हैं जितने 5 साल में नहीं जुड़े. महाराष्ट्र की पूरी जनसंख्या से ज्यादा वोटर जुड़े हैं. जिससे और ज्यादा संदेह पैदा होता है. इसे लेकर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?
