दिल्ली के सीलमपुर इलाके से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार की सुबह करीब 7 बजे चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. मलबे से आठ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलस मौके पर पहुंच गई. दमकल, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं.
पुलिस की ओर से अभी दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार आठ लोगों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बचाव कार्य जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी और कुछ हिस्सों में दरारें भी नजर आती थीं.


