धराली में 357 लोगों का किया गया रेस्क्यू, 8 जवान और 100 लोग अभी भी लापता

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों से लगातार ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. सीएम यहां रहकर राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखे हुए हैं. आज मुख्यमंत्री ने डीजी आईटीबीपी, डीजी एनडीआरएफ और डीजीपी उत्तराखंड पुलिस के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें बचाव अभियान की प्रगति, जमीनी चुनौतियों और आपसी समन्वय को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई. सीएम धामी ने प्रभावित क्षेत्रों तक शीघ्र पहुंच सुनिश्चित करने, फंसे हुए लोगों को शीघ्र निकालने, दुर्गम क्षेत्रों में राहत दलों की पर्याप्त तैनाती, हेलीकॉप्टर लिफ्टिंग कार्यों में तेजी लाने और आवश्यक संसाधनों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

वहीं, भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, “अब तक कुल 357 नागरिकों को बचाया जा चुका है, जिनमें से 119 को हवाई मार्ग से देहरादून पहुंचाया गया है. ज़मीनी स्तर पर बचाव दलों में भारतीय सेना की टुकड़ियाँ, लड़ाकू इंजीनियर, चिकित्सा इकाइयाँ और विशेष खोज एवं बचाव श्वान दस्ते शामिल हैं. निकाले गए लोगों में 13 सैन्यकर्मी शामिल हैं, जबकि 14 राजपूताना राइफल्स के आठ सैनिक अभी भी लापता हैं. प्रशासन ने बताया है कि लगभग 100 लोग अभी भी लापता हैं, और दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

error: Content is protected !!