न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेशियों के फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सूत्रों के अनुसार, पिछले पांच साल में तीन हजार बांग्लादेशियों को फर्जी भारतीय पासपोर्ट जारी किए गए हैं. कोलकाता में एक संगठित गिरोह मोटी रकम लेकर फर्जी पासपोर्ट तैयार करता था. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश के नागरिकों को यूरोप में नौकरी हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते यह गिरोह बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत लाकर उनके फर्जी पासपोर्ट बनाता था. इस गोरखधंधे में पुलिस के निचले स्तर के कुछ कर्मियों की मिलीभगत भी थी.
वहीं, जांच में पता चला है कि पासपोर्ट आवेदन के दौरान सही तरीके से वेरिफिकेशन किए बिना ही आवेदकों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी जाती थी. इसमें जिला खुफिया ब्यूरो (डीआईबी) के कुछ कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता में ही समरेश और उनके गिरोह ने तीन हजार से अधिक फर्जी पासपोर्ट बनाए. उत्तर 24 परगना के पासपोर्ट सेवा केंद्र के अस्थायी कर्मचारी तारकनाथ सेन पर भी 200 से अधिक फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोप है. फिलहाल जांच एजेंसियों ने 73 फर्जी पासपोर्ट की पहचान कर ली है.