न्यूज़ फ्लिक्स भारत। ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने जिला अदालत में नगर निगम आयुक्त की अदालत में एक फैसले को चुनौती दी थी. इस पर अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है. जिला अदालत ने ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन की अपील को खारिज कर दिया है. ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ने जिला अदालत में नगर निगम आयुक्त की अदालत के फैसले को चुनौती दी थी. जिला अदालत ने नगर निगम आयुक्त की अदालत के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें मस्जिद के तीन फ्लोर को हटाने के आदेश जारी किए गए थे.
यह मामला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश-I, शिमला की अदालत में जज प्रवीण गर्ग में सुन रहे थे. जिला अदालत ने नगर निगम कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है. इस फैसले के तहत अवैध मस्जिद की तीन मंजिलें तोड़ी जाएगीं.
