न्यूज़ फ्लिक्स भारत। रतलाम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात को पेट्रोल से भरी गाड़ी डिरेल हो गई. हादसे के दौरान मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी उतर गए. एक डिब्बे से तेल का रिसाव हो रहा है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों का मानना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की भी साजिश हो सकती है.
डिवीजनल रेलवे मैनेजर रजनीश कुमार ने कहा, तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. एक डिब्बे को ठीक कर लिया गया है, जबकि अन्य दो में मामूली समस्या है, लेकिन उन्हें भी जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. हम सभी प्रासंगिक साक्ष्य इकट्ठे कर रहे हैं और कुछ ट्रेनों में देरी हो सकती है, लेकिन कोई भी सेवा रद्द नहीं की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि जांच दल वर्तमान में पटरी से उतरने के कारणों की जांच कर रहे हैं.