न्यूज़ फ्लिक्स भारत। संभल के चंदौसी में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली है. बावड़ी में 2 कुंए और सीढ़ियां भी हैं. बताया जा रहा है कि ये बावड़ी 250 फीट गहरी है. इस पर अतिक्रमण कर लिया गया था और इसे दबा दिया गया था. ये बावड़ी रानी सुरेंद्र बाला की है. वह यहां रहा करती थीं. दरअसल, चंदौसी के जिस मुस्लिम इलाके में बावड़ी मिली है, वह 1857 में हिंदू इलाका हुआ करता था. मगर फिर से मुस्लिम बाहुल्य हो गया. वहीं, रानी सुरेंद्र बाला की पोती शिप्रा बाला का कहना है कि ये बावड़ी उनके परिवार की संपत्ति है.
बता दें कि शिप्रा बाला रानी सुरेंद्र बाला की सबसे छोटी पोती हैं. रानी की पोती शिप्रा के मुताबिक, पहले बावड़ी के आस-पास खेत थे. ये सभी खेत उनके परिवार के थे. रात को ठहरने के लिए बावड़ी काम आती थी. खुद रानी भी इसी कोठी में रहती थीं. शिप्रा ने कहा, उनके पिता ने ये संपत्ति बेची थी. जिस शख्स को संपत्ति बेची गई, उसने फिर ये संपत्ति अन्य लोगों को बेची. पहले यहां सारे हिंदू रहते थे. रानी की पोती ने कहा कि अगर ये संपत्ति उनके परिवार को वापस मिलती है तो हम सभी लोग इसकी देखभाल करेंगे.