छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, शाह बोले-31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होगा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है. बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 20 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 18 नक्सलियों के शव और इलाके से भारी मात्रा में सामान ,हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं. साथ ही बीजापुर में एक जवान भी शहीद हुआ है.

नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही सरकार- अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.

मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.

error: Content is protected !!