गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 19 लोगों की मौत, बच्चे भी शामिल

गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 19 लोग मारे गए, जिनमें छह बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग पानी भरने के लिए एक जगह पर जमा हुए थे। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब मध्यस्थ संघर्ष विराम के प्रयासों में जुटे हुए हैं। इजरायल और हमास के बीच 21 महीने से जारी युद्ध को रोकने और कुछ इजरायली बंधकों को छुड़ाने के लिए जारी बातचीत में अब तक कोई खास प्रगति नहीं हुई है।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ इस समझौते पर चर्चा करने पहुंचे थे। हालांकि, बातचीत में एक नई अड़चन सामने आ गई। यह अड़चन संघर्षविराम के दौरान इजरायली सैनिकों की तैनाती को लेकर है, जिससे नए समझौते की संभावनाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इजरायल दक्षिण गाजा के एक महत्त्वपूर्ण इलाके में अपने सैनिकों की तैनाती बनाए रखना चाहता है।

error: Content is protected !!