T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली सहित 15 टीमें तय, 5 स्थान बाकी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल फरवरी-मार्च में होना है. इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. भारत और श्रीलंका मेजबान होने के चलते पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं, नीदरलैंड और इटली ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इटली की टीम ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.

इटली और नीदरलैंड के क्वालीफाई करने के साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 टीमें तय हो चुकी हैं. अब सिर्फ 5 टीमों का तय होना बाकी है. अफ्रीका क्वालीफायर और एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से इन टीमों का फैसला होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई करने वाली टीमें: अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंडिया, इटली, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका.

error: Content is protected !!