डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से भीषण हादसे की खबर आ रही है.यहां कांगो नदी पर 500 लोगों से भरी नाव में भीषण आग लगने से 148 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, लकड़ी से बनी एक मोटरबोट में खाना पकाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से पूरी नाव आग लग गई. यह मोटरबोट मतानकुमु बंदरगाह से रवाना हुई थी और बोलोंबा क्षेत्र की ओर जा रही थी.
इक्वेटर प्रांत के सांसद जीन-पॉल बोकेत्सु बोफिली ने बताया कि करीब 150 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, लेकिन उन्हें अब तक जरूरी चिकित्सकीय सहायता नहीं मिल सकी है. लगभग 100 लोगों को मबांडाका में बनाए गए अस्थायी शिविर में रखा गया है, जहां बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है.
