अमेरिका में बाढ़ से 14 लोगों की मौत, ठंड का प्रकोप जारी

अमेरिका के 6 राज्यों जॉर्जिया,वर्जीनिया,टेनेसी,केन्टकी,इंडियाना और पश्चिम वर्जीनिया में बाढ़ से हालात बेहद खराब है. अभी तक जॉर्जिया और पश्चिम वर्जीनिया में एक-एक व्यक्ति का मौत हुई है. वहीं, केन्टकी में सबसे ज्यादा 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, अमेरिका के पूर्वी राज्यों में करीब नौ करोड़ लोग भीषण ठंड से जूझ रहे हैं. 14 हजार से अधिक घरों की बिजली ठप हो गई है. 17 हजार इलाकों में ठंड के कारण पानी का सप्लाई बधित हो गई है.  अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विसेज के मौसम वैज्ञानिक एंड्रयू ने बताया कि मध्य अमेरिका में सबसे कम तापमान है.

उन्होंने कहा कि मध्य अमेरिका के कुछ इलाकों का तापमान -50 से -60 डिग्री तक पहुंच गई है. पश्चिमी वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी का कहना है कि लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण कई लोग लापता हो गए हैं. केन्टकी सहित आसपास के इलाके में रेस्क्यू टीम ने एक हजार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किए हैं. 

error: Content is protected !!