अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत

अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार मजीठा थाने में मामला दर्ज कर इस पर कार्रवाई की जा रही है. अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने जानकारी दी है कि जहरीली शराब मामले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया हमें पंजाब सरकार की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की छूट दी गई है. जो भी उसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जााएगी.

वहीं, पुलिस ने जहरीली शराब बेचने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि धारा 105 BNS और 61A एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रभजीत का भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुरजंट सिंह और निंदर कौर शामिल हैं.

error: Content is protected !!