पिछले 10 दिन में यमुना से निकाला गया 1300 टन कचरा- मंत्री प्रवेश वर्मा

दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नाव से यमुना का निरीक्षण किया और कहा कि पिछले 10 दिनों में नदी से 1,300 टन कचरा निकाला गया है. भाजपा ने हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनावों में यमुना की सफाई का वादा किया था. वर्मा ने कहा, “2023 में दिल्ली को बाढ़ का सामना करना पड़ा. पहले सभी जलद्वार बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब भविष्य में बाढ़ को रोकने के लिए उनकी मरम्मत कर दी गई है और उन्हें ऊंचा कर दिया गया है.”

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले दस दिनों में यमुना की सफाई के कार्य के दौरान 1300 टन कचरा निकाला जा चुका है. उन्होंने आगे कहा कि यमुना में फेरी भी चलाई जाएगी. इसके लिए जल्द ही एमओयू साइन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई के काम पर पीएम मोदी और पीएमओ की नजर बनाए हुए है. प्रवेश वर्मा ने बुधवार को सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ छठ घाट और औखला बैराज तक यमुना की सफाई का निरीक्षण किया.

error: Content is protected !!