जॉर्जिया के गुडौरी में एक रिसॉर्ट में काम कर रहे 11 भातरीयों की मौत

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। जॉर्जिया में गुडौरी स्थित एक पहाड़ी रिसॉर्ट के रेस्तरां में सोमवार 16 दिसंबर की रात को गैस रिसाव के चलते 11 भारतीयों सहित स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण उनकी मौत हो सकती है. मृतकों के शरीर पर चोटों तथा मौके पर किसी हिंसा के निशान नहीं मिले हैं. तिबलिसी में भारतीय मिशन ने एक बयान में 11 भारतीयों की मौत की पुष्टि करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.

वहीं, जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है. कर्मचारियों के बिस्तर के पास एक जनरेटर पाया गया था और शायद बिजली कट जाने के बाद इसे चालू किया गया था. इससे गैस रिलीज हुई. मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. बता दे कि गुडौरी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. गुडौरी में 56 किलोमीटर तक के एरिया में स्कीइंग की जाती है. यहां स्थित ये रिसॉर्ट पर्यटकों के लिए काफी अच्छा और किफायती है. रिसॉर्ट जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी से लगभग 120 किलोमीटर दूर है.