AIR India के विमानों में मिली 100 खामियां, DGCA के ऑडिट में खुलासा

भारत के एविएशन सिक्‍योरिटी रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयर इंडिया से जुड़ी 100 खामियों का खुलासा किया है. DGCA ने यह खुलासा हालिया ऑडिट के बाद किया है, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता विषय है. DGCA ने अपनी रिपोर्ट में सात खामियों को ‘लेवल-1’ का पाया है. यानि ये खामियां न केवल बेहद गंभीर हैं, बल्कि उन्‍हें तुरंत ठीक करने की जरूरत है.

DGCA ने अपने ऑडिट में एयर इंडिया के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खामियां पाई हैं. इनमें क्रू की ट्रेनिंग, उनके आराम और ड्यूटी के समय के नियम, क्रू की कमी और एयरपोर्ट पर योग्यता मानकों से संबंधित उल्लंघन शामिल हैं. यह ऑडिट 1 से 4 जुलाई के बीच गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्‍यालय पर किया गया था. ऑडिट के दौरान, DGCA ने एयरलाइंस के फ्लाइट शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग सहित ऑपरेशनल प्रॉसेस की गहन जांच की थी.

एयर इंडिया ने इस ऑडिट के नतीजों को स्वीकार करते हुए एक बयान जारी किया है. एयरलाइन ने कहा है कि सभी एयरलाइनों की तरह हम भी नियमित ऑडिट से गुजरते हैं ताकि हमारी प्रक्रियाओं को अधिक बेहतर किया जा सके. जुलाई में हुई इस ऑडिट में हमने पूरी पारदर्शिता बरती. हम DGCA को समय पर जवाब देंगे और सभी जरूरी सुधार करेंगे. एयरलाइन ने वादा किया है कि DGCA द्वारा बताई गई खामियों को जल्द से जल्द ठीक करेगी.

error: Content is protected !!