जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 1 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पिछले 9 दिनों से सेना ने आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम के अखाल में रातभर हुई गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक आतंकी मारा गया है. वहीं, दो जवान घायल भी हुए हैं. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के बारे में भारतीय सेना की चिनार कोर ने जानकारी दी है.

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि, “चिनार कोर राष्ट्र के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीरों, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा. भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है. ऑपरेशन जारी है.

बता दें कि सुरक्षाबलों को एक अगस्त को कुलगाम के अखाल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. उसके बाद जवानों ने ऑपरेशन अखल शुरू किया था. जो अभी भी जारी है. इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के साथ सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है.

error: Content is protected !!