भारत-चीन: कैलाश मानसरोवर यात्रा और सीधी उड़ानें फिर से होगी शुरू

भारत और चीन ने सोमवार को अपने द्विपक्षीय संबंधों के ‘पुनर्निर्माण’ के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की। इनमें इस वर्ष गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा का पुनरारंभ और सीधी उड़ानों की बहाली पर सैद्धांतिक सहमति शामिल है। यह घोषणा विदेश सचिव विक्रम मिसरी की चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग के साथ बीजिंग में हुई व्यापक बातचीत के बाद की गई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने सीमापार नदियों से संबंधित आंकड़ों और अन्य सहयोग को फिर से शुरू करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की बैठक शीघ्र आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की। इसके अलावा, विदेश सचिव ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के मंत्री लियू जियानचाओ से भी मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मिसरी और सुन ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की व्यापक समीक्षा की और संबंधों में स्थिरता और पुनर्निर्माण करने के लिए कुछ जन-केंद्रित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की । इसमें कहा गया, ‘‘इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने का फैसला किया। प्रासंगिक तंत्र मौजूदा समझौतों के अनुसार ऐसा करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘वे दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर शुरू करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। दोनों पक्षों के संबंधित तकनीकी अधिकारी जल्द ही इसके लिए एक अद्यतन रूपरेखा पर बातचीत करेंगे।’ इसमें कहा गया कि दोनों पक्षों ने मीडिया और थिंक टैंक के बीच बातचीत आदि को अधिक बढ़ावा देने और सुविधाजनक बनाने के लिए उचित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।

error: Content is protected !!