जीएसटी कलेक्शन में बड़ी वृद्धि, दिसंबर में 1.77 लाख करोड़ रुपये पहुंचा

जीएसटी कलेक्शन में दिसंबर 2024 में उछाल देखा गया है. 1 जनवरी को जारी डेटा के मुताबिक दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन साल दर साल आधार पर 7.3 फीसदी बढ़कर 1.77 लाख करोड़ रुपये पर रहा है. साल 2023 के दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. जब से जीएसटी की व्यवस्था चालू हुई है, केंद्र सरकार के खजाने में योगदान देने वाला सबसे बड़ा कारक जीएसटी ही है.

दिसंबर में ये 1.77 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा लगातार दसवीं बार 1.7 लाख करोड़ रुपये से ऊपर के जीएसटी कलेक्शन को दिखा रहा है. हालांकि एक और सच ये है कि ये अप्रैल 2024 के 2.1 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन से पीछे है. वहीं ये जीएसटी ग्रोथ पिछले 3 महीनों में सबसे कम भी है. हालांकि जीएसटी कलेक्शन पिछले तिमाही से बेहतर रहे हैं.

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में जीएसटी कलेक्शन का औसत देखा जाए तो ये 1.82 लाख करोड़ रुपये पर आया है जबकि इससे पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 के दौरान जीएसटी का औसत कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. वहीं अगर इसको पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले देखा जाए तो ये जीएसटी कलेक्शन 8.3 फीसदी ज्यादा रहा है.

error: Content is protected !!